मोबाइल चलाने से किया मना तो,नाबालिग ने कि आत्महत्या
मोबाइल चलाने से किया मना तो,नाबालिग ने कि आत्महत्या
कैमोर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतिका पल्लवी लोधी कक्षा 11वीं की छात्रा जो सुबह से मोबाइल चला रही थी। उसी बात को लेकर मां ने बेटी को डांटते हुए मोबाइल छीन लिया, जिससे नाराज होकर प्रिया उर्फ पल्लवी कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। वहीं, जब देर शाम पिता रंगनाथ लोधी घर पहुंचे तो मां ने पूरी बात बताई। उसके बाद वो बेटी को खुद बुलाए, लेकिन आवाज नहीं दी, जिसके बाद परिजनों ने खिड़की में हाथ डालकर दरवाजा खोला तो सब दंग रह गए। क्योंकि सामने बेटी चुनी के फंदे से झूलती दिखी, जिसकी जानकारी पुलिस को पहुंचाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं