मसाज पार्लर में मारा पुलिस ने छापा,फिगर के हिसाब रेट तय ,20 युवक-युवतियों को लिया हिरासत में - Smachar

Header Ads

Breaking News

मसाज पार्लर में मारा पुलिस ने छापा,फिगर के हिसाब रेट तय ,20 युवक-युवतियों को लिया हिरासत में

मसाज पार्लर में मारा पुलिस ने छापा,फिगर के हिसाब रेट तय ,20 युवक-युवतियों को लिया हिरासत में 


एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान, भगत की कोठी थाने की पुलिस टीमों ने स्पा संचालन की आड़ में चल रहे देहव्यापार का किया भांडाफोड 

जोधपुर स्थित कोठी थाना क्षेत्र का ये मामला है। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर नेचुरल सोल मसाज पार्लर पर एक नकली ग्राहक भेजा गया. वहां जाने पर सामने आया कि स्पा सेंटर के नाम पर वहां गंदी गतिविधियों चल रही थी. इस पर पुलिस की टीमों ने वहां रेड की। बताया गया कि फिगर के हिसाब रेट तय किए जाते थे।

मौके पर मिले 20 युवक-युवतियों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत अरेस्ट किया गया। पूरा अभियान पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गोपनीय तरीके से चलाया गया, जिन्होंने बाद में स्पा को बंद करने का आदेश दिया, जिससे शहर में इसकी संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी रूप से रोक लग गई।

कोई टिप्पणी नहीं