गेम खेलने से किया मना तो, नाबालिक ने खा लिया जहरीला पदार्थ - Smachar

Header Ads

Breaking News

गेम खेलने से किया मना तो, नाबालिक ने खा लिया जहरीला पदार्थ

 गेम खेलने से किया मना तो, नाबालिक ने खा लिया जहरीला पदार्थ


विजयराघवगढ़ टीआई रितेश शर्मा ने बताया कि ग्राम जंगल पुरैनी निवासी लड़का (12) बद्री नारायण को उनके पिता बलराम द्वारा मोबाइल से गेम खेलने की लत को लेकर फटकार लगाई थी, जिससे गुस्सा होकर बेटे ने घर में रखी किसी जहरीली वस्तु का सेवन करते हुए मौत को गले लगा लिया। पूरे मामले पर एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से शुरू से ही दूर रखते हुए शारीरिक और मानसिक खेलकूद की ओर आगे बढ़ाना चाहिए।आजकल मोबाइल के बिना बच्चे  खाना तक नहीं खाते है| मोबाइल ना मिलने पर बचे किसी भी हद तक गुजर जाते है |ऐसा कि एक मामला विजयराघवगढ़ से निकल कर सामने आया है| यहाँ  मोबाइल न मिलने पर बचे ने अपनी जान दे दी |और पुलिस जांच में जुट गयी|





कोई टिप्पणी नहीं