कानूनगो के न मिलने से परेशान सिहाल के किसान ने प्रेसवार्ता कर सुनाई परेशानी
कानूनगो के न मिलने से परेशान सिहाल के किसान ने प्रेसवार्ता कर सुनाई परेशानी,
कहा फील्ड कानूनगो के न मिलने कारण रुका है उनका निशानदेही का काम
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
तहसील फतेहपुर के तहत पड़ती ग्राम पंचायत मनोह सिहाल के कस्बा सिहाल के किसान ने गुरुवार को मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी परेशानी जाहिर की है ।
किसान सुखदियाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन की निशानदेही करवानी है जिसके लिए वह बार -बार कानूनगो कार्यलय फतेहपुर के चक्कर लगा रहे हैं ।
लेकिन कानूनगो साहब के उन्हें दर्शन नही हुए हैं ।
बताया उन्होंने सोचा था कि आजकल खेत खाली होते हैं ।
इसलिए निशानदेही हो जाए तो नुकसान नही होगा ।
लेकिन साहब की तरफ से निशानदेही करने की तरफ कोई भी संकेत नही दिया गया है ।
वहीं जब साहब को फोन करते हैं ।
तो साहब फोन ही नही उठाते हैं।
उंन्होने सरकार के साथ -साथ विभाग के उच्चधिकारियों से अपील की है कि किसानों को परेशान करने बाले अधिकारियों व कर्मचारियों से जबाबतलबी की जाए ।
वहीं जब मीडिया ने भी कानूनगो के मोबाईंल नम्बर पर सम्पर्क करना चाहा तो काफी समय तक नम्बर ही बिजी आता रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं