5 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी गुरलीन को जेल भेजा - Smachar

Header Ads

Breaking News

5 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी गुरलीन को जेल भेजा

 5 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी गुरलीन को जेल भेजा


आरोपी व पुलिस पार्टी

अबोहर  (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, एएसआई सुखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 5 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी गुरलीन को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, एएसआई सुखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त सुभाष नगर लिंक रोड जा रही थी कि सामने से एक युवक मोटरसाईकिल पर संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। जब उसे रोककर तलाशी ली तो 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान गुरलीन उर्फ गुणी पुत्र सुखविंद्र सिंह वासी गली नं.4, ठाकर आबादी अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया था।


कोई टिप्पणी नहीं