जल्द नालियां बनाई जाएं, बरसात होने पर सड़क का पानी लोगों के घरों में न जाए : एसडीएम गुरसिमर सिंह
जल्द नालियां बनाई जाएं, बरसात होने पर सड़क का पानी लोगों के घरों में न जाए : एसडीएम गुरसिमर सिंह
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने शनिवार को उपमंडल नूरपुर के तहत कंडवाल से लेकर भेड़ खड्ड तक बन रहे फोरलेन सड़क मार्ग का विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर लोगों की समस्याओं को भी सुना यहां फोरलेन सड़क का पानी लोगों के घरों में जा सकता है। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुन कर निर्माण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी जगहों पर जल्द पक्की या कच्ची नालियां बनाई जाए ताकि बरसात होने पर सड़क का पानी लोगों के घरों में न जाए। उन्होंने जसूर और पक्का टियाला में बने कलबर्ट को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए, जिससे बरसाती नाले का पानी आसानी से निकल सके और यातायात प्रभावित न हो। उन्होंने एनएचएआई और निर्माण कंपनी के अधिकारियों को बरसात में मशीनरी तैनात रखने के निर्देश दिए। इससे कि बरसात के दिनों में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर मलवा, ल्हासे, पत्थर आदि गिरने पर यातायात अवरुद्ध न हो उन्होंने निर्माण कंपनी को बरसात को ध्यान में रखते हुए पानी की निकासी को ठीक करने के निर्देश भी दिए। इस बारे एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि उन्होंने बरसात में फोरलेन सड़क मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो और फोरलेन सड़क मार्ग का पानी लोगों के घरों में न जाए इसके लिए उन्होंने विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया है और लोगों की समस्याओं को भी सुना है।
कोई टिप्पणी नहीं