लड़की की पीट पीट कर, की हत्या और हत्या को बनाया आत्महत्या
लड़की की पीट पीट कर, की हत्या और हत्या को बनाया आत्महत्या
हमारे दलित समाज की बहन रुक्मणि कठेरिया निवासी नगला दीना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद की जिले के प्रतिष्ठित डॉ H P श्री वास्तव के पुत्र हेमंत श्रीवास्तव व उनकी पुत्रवधु अंजली श्रीवास्तव ने निर्ममता से पीट पीट कर हत्या कर दी हत्या करके उक्त लोगों ने मृतक रुक्मणि कठेरिया के शव को बाथरूम मे उसी के दुपट्टे से टांग दिआ जिससे उक्त घटना को आत्महत्या मे सरलतापूर्वक प्रवर्तित किया जा सके उक्त रुक्मणि हर रोज की तरह लगभग सुवह 6 उनके घर पर खाना वनाने पहुंची रुक्मणि कठेरिया उक्त के लोगों के घर पर पिछले कई वर्षों से खाना एव साफ सफाई का काम करके अपना व अपने परिवार का भरणपोषण करती थी देखना है की रुक्मणि कठेरिया के साथ कौन कौन खड़ा है साथ ही जिला प्रशासन से निवेदन है की दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें आपका अपना सेवक मोनू कठेरिया प्रधान ढिलावल जनपद फर्रुखाबाद 9651119869
कोई टिप्पणी नहीं