डी. ए. वी. नगरोटा सूरियाँ के एक और छात्र का IIT मंडी में चयन - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी. ए. वी. नगरोटा सूरियाँ के एक और छात्र का IIT मंडी में चयन

 डी. ए. वी. नगरोटा सूरियाँ के एक और छात्र का IIT मंडी में चयन



 ( नगरोटा सूरियाँ : प्रेम स्वरूप )

डी.ए. वी नगरोटा सूरियाँ के छात्र संयम धीमान सपुत्र  संजय कुमार गाँव बिलासपुर ज़िला काँगड़ा का आईआईटी मण्डी में चयन होने से स्कूल व परिवार में ख़ुशी का महौल है । संयम धीमान के पिता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवम् उपभोगता विभाग में बतौर निरीक्षक कार्यरत हैं एवं माता गृहणी हैं । संयम की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्य  व अध्यापकों द्वारा बच्चे को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने संयम की इस उपलब्धि पर उसके पिता संजय धीमान के साथ विचार साँझा करते हुए उन्हें बधाई दी व बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । ‎

कोई टिप्पणी नहीं