मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, एक जवान शहीद - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, एक जवान शहीद

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, एक जवान शहीद 

गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे सेना की पैरा स्पेशल फोर्सेज, 11RR, 7वीं असम राइफल्स और SOG किश्तवाड़ की संयुक्त टीम ने सिंघपोरा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि होते ही मुठभेड़ शुरू हो गई.

सेना की White Knight Corps के अनुसार मुठभेड़ के चलते अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि अन्य 2 से 3 आतंकी (संभवत: सैफुल्ला सहित) अब भी इलाके में फंसे हो सकते हैं. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.व्हाइट नाइट कोर ने पोस्ट किया, "चल रहे ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है. गोलीबारी में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और सर्वोत्तम चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उनकी मौत हो गई. ऑपरेशन जारी है.

कोई टिप्पणी नहीं