चंबा कॉलेज से दो माह में 24 स्टाफ नर्सों सहित करीब 30 तबादले - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा कॉलेज से दो माह में 24 स्टाफ नर्सों सहित करीब 30 तबादले

 चंबा कॉलेज से दो माह में 24 स्टाफ नर्सों सहित करीब 30 तबादले


चंबा:जितेंद्र खन्ना

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी नहीं रहा है। यहां से विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक-एक करके जाना जारी है। अब सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष ने नैाकरी इस्तीफा दे दिया है। इससे आने वाले दिनों में यहां पर चिकित्सकों की कमी खल सकती है। हैरत कि बात तो यह है कि मेडिकल कॉलेज चंबा से पिछले दो माह में 24 स्टाफ नर्सों सहित करीब 30 तबादले हुए हैं। इनमें तीन चिकित्सक, 24 स्टाफ नर्सों के अलावा दो लैब तकनीशियन, मेडिकल अधिकारी एक, सुपरिटेंडेंट एक, ग्रेड-वन एक, क्लास चार कर्मचारी एक

मगर यहां पर उनके स्थान पर किसी की भी तैनाती नही हुई है। जिस कारण लोगों ने भी सरकार की कार्य प्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। चंबा में मेडिकल कॉलेज खुलने से लोगों में भी घरद्वार पर मेडिकल सुविधा मिलने की आस जगी थी, लेकिन एक-एक करके यहां से चिकित्सकों का जाना अच्छा संकेत नहीं है। प्रबंधन की ओर से चिकितस्क के इस्तीफे को सरकार के पास भेजा गया है। इसकी मंजूरी और नामंजूरी सरकार तय करेगी।  समय रहते सरकार ने विभाग में अन्य डॉक्टरों की तैनाती नहीं की तो मरीजों की समस्याएं और बढ़ जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं