बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, गेहूं की फसल किसानों के गले की फांस
बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, गेहूं की फसल किसानों के गले की फांस
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 48 घंटों तक बारिश जारी रहेगी. इसकी वजह से, तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम के करवट बदलते ही इन दिनों चारों तरफ बारिश का दौर चल रहा है. आलम ये है कि ठंडी हवा की वजह से मई में फरवरी का अहसास हो रहा है।
आईएमडी प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 24 घंटों में राज्य के लगभग हर हिस्से में बारिश हुई है। शिमला और जुब्बल में ओलावृष्टि भी हुई है तो वहीं कांगड़ा भी अछूता नहीं रहा और रुक रूक कर बारिश का दौर जारी है, इससे किसान बहुत परेशान हो गए हैं,
क्योंकि गेहूं की फसल अभी भी किसानों के गले की फांस बनी हुई है कई किसानों का कहना है कि हमने एक बार गेहूं की फसल काटी उसको इक्कठा किया और बारिश लगने की वजह से उसको फिर सुखाय तो वहीं फिर बारिश पड़ गई जिसके कारण फिर सुखाना पड़ा तो वही फिर बारिश लग पड़ी अब पता नहीं यह मौसम कब बदलेगा।
तो वहीं सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बारिश के पूर्वानुमानों को देखते हुए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कुछ इलाकों में अगले 2-3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
कोई टिप्पणी नहीं