सेब उत्पादक संघ, किसान सभा व भारत की जनवादी नौजवान सभा ने बागवानी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - Smachar

Header Ads

Breaking News

सेब उत्पादक संघ, किसान सभा व भारत की जनवादी नौजवान सभा ने बागवानी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सेब उत्पादक संघ, किसान सभा व भारत की जनवादी नौजवान सभा ने बागवानी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर किया प्रदर्शन 


हिमाचल प्रदेश सेब उत्पादक संघ, किसान सभा व भारत की जनवादी नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से बाली चौकी में बागवानी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।मांगें निम्न प्रकार से हैं 

1 - बाली चौकी क्षेत्र में किराया शिमला की तर्ज पर प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर तय किया जाए। महोदय पूरे हिमाचल प्रदेश में बाली चौकी क्षेत्र में सेब सीजन में सबसे ज्यादा व मनमाना किराया वसूला जाता है। उदाहरण के तौर पर बाली चौकी से दिल्ली का किराया ₹123 प्रति कार्टन व मनाली से दिल्ली का किराया ₹94 पप्रति कार्टन वसूला गया जबकि जबकि मनाली बाली चौकी से 85 किलोमीटर दूर है। इस वर्ष सेब ब़जन के आधार पर खरीदा जाएगा इसलिए किराया भी ब़जन के आधार पर तय किया जाए ताकि किराए में अनियमितताएं खत्म हो जाए।

2 -हर महीने उद्यान विभाग के जागरूकता शिविर लगाए जाए। महोदय पूरे क्षेत्र में बगीचों को तैयार करने में बागवानी विभाग का कोई योगदान नहीं है जिसकी वजह से लोगों को ज्ञान का अभाव है और बागवानी उन्नत किस्म की नहीं हो पा रही है। इसलिए हम मांग करते हैं कि हर पंचायत में वर्ष में लगभग 4 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। 

3 -पूरे क्षेत्र में आज तक मिट्टी की जांच नहीं की गई है अतः बागवानी विभाग क्षेत्र में मिट्टी की जांच सुनिश्चित करें।

4- टकोली टोल प्लाजा में कृषि उत्पादों में और बलीचौकी पूरे क्षेत्र को टोल टैक्स में रियायत दी जाए। महोदय बलीचौकी क्षेत्र के बागवान सेब को भुंतर सब्जी मंडी या बंदरोल सब्जी मंडी बेचने के लिए ले जाते हैं अब बागवानों को इन मंडियों में सेव ले जाना महंगा पड़ेगा क्योंकि टकोली टोल प्लाजा में पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा टोल टैक्स वसूला जाता है और यह एकमात्र ऐसा टोल प्लाजा है जहां 24 घंटे की कोई शर्त नहीं है देश के बाकी टोल प्लाजा में 24 घंटे के अंदर सिर्फ एक तरफ का टोल टैक्स लिया जाता है जबकि यहां दोनों तरफ का टोल टैक्स लिया जाता है। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है की इधर एग्रीकल्चर उत्पादों को रियायत दी जाए ।

5 - यूनिवर्सल कार्टन शीघ्र अति शीघ्र लागू किया जाए ।

6 - एपीएमसी एक्ट 2005,लीगल मेट्रोलॉजीकल एक्ट 2009, गुडस एंड ट्रांसपोर्ट टैक्सेशन एक्ट 1955 को लागू करो। 

7 -उद्यान विभाग दवाइयां और खा ले सार्वभौमिक रूप से उपलब्ध करवाएं।

8- बागवानों की पावर टिलर, पावरपंपों व जालियों की सब्सिडी शीघ्र अति शीघ्र अदा की जाए।

महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा बागवानों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा ।


कोई टिप्पणी नहीं