जानें कौन थे रॉबर्ट ओपेनहाइमर, जिनकी बायोपिक रिलीज से पहले ही मचा रही बॉक्स ऑफिस पर गदर - Smachar

Header Ads

Breaking News

जानें कौन थे रॉबर्ट ओपेनहाइमर, जिनकी बायोपिक रिलीज से पहले ही मचा रही बॉक्स ऑफिस पर गदर

 जानें कौन थे रॉबर्ट ओपेनहाइमर, जिनकी बायोपिक रिलीज से पहले ही मचा रही बॉक्स ऑफिस पर गदर


न्यूयॉर्क में साल 1950 में जन्मे ओपेनहाइमर अपने यहूदी माता पिता की संतान थे. बचपन से ही उन्हें पढ़ाई और नई चीजों को जानने और समझने की क्यूरियोसिटी थी.

नई दिल्ली: अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यकीनन आपने क्रिस्टोफर नोलन का नाम जरूर सुना होगा. ये हॉलीवुड के लीजेंडरी डायरेक्टर्स से एक हैं.  उनकी फिल्म ओपन हाइमर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस में खासा एक्साइटमेंट है और कई बार से लेकर अपडेट्स भी सामने आ चुके हैं. ओपन हाइमर दुनिया भर के सिनेमाघरों में 21 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले ही एडवांस टिकट बुकिंग  शुरू हो गई है, जिसके आंकड़ें फैंस को बेकरार करने वाले हैं, क्योंकि 2000 रुपए से भी ज्यादा की महंगी होने के बावजूद 90 हजार फिल्म की टिकट बिक चुकी हैं.

कौन थे जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर


 अमेरिका के थ्योरेटिकल फिजिक्स के स्कॉलर थे रॉबर्ट ओपेनहाइमर. सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान न्यू मैक्सिको में लॉस अलामोस लैबोरेट्री के डायरेक्टर के तौर पर ओपन हाइमर 'मैनहटट्न प्रोजेक्ट' को लीड किया था. नाजी जर्मनी से पहले परमाणु बम बनाना ही इस प्रोजेक्ट का मकसद था.

भगवत गीता का जाना सार 

 न्यूयॉर्क में साल 1904 में जन्मे ओपेनहाइमर अपने यहूदी माता पिता की संतान थे. बचपन से ही उन्हें पढ़ाई और नई चीजों को जानने और समझने की क्यूरियोसिटी थी. महज़ 9 साल की उम्र में वो लैटिन और ग्रीक चिंतन साहित्य पढ़ा करते थे. उनकी यही दिलचस्पी उन्हें भगवत गीता तक लेकर गई जिसे  समझने के लिए उन्होंने संस्कृत भाषा का ज्ञान हासिल किया.

इस घटना से परेशान हो गए थे ओपेनहाइमर 

  पूरी दुनिया में इस घटना के बाद परमाणु हथियारों की जैसे होड़ शुरू कर दी थी. यह वो वक्त था जब अपने ही बनाए गए परमाणु बम की क्षमता देखने के बाद खुद ओपेनहाइमर परेशान हो गए थे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर परमाणु हथियारों की रेस के खिलाफ सबसे बुलंद आवाज बन गए थे.

कोई टिप्पणी नहीं