गोल्ड मैडल विजेता शुभम शर्मा ने पावर लिफ्टिंग को ओलंपिक गेम में शामिल करने का किया आग्रह ..... सात समुद्र पार यू .ए.ई. में आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

गोल्ड मैडल विजेता शुभम शर्मा ने पावर लिफ्टिंग को ओलंपिक गेम में शामिल करने का किया आग्रह ..... सात समुद्र पार यू .ए.ई. में आयोजित

 गोल्ड मैडल विजेता शुभम शर्मा ने पावर लिफ्टिंग को ओलंपिक गेम में शामिल करने का किया आग्रह ..... सात समुद्र पार यू .ए.ई. में आयोजित. 

 इंटरनैशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप


पालमपुर : केवल कृष्ण /    प्रतियोगिता से अपने घर पालमपुर लोटे शुभम शर्मा व रजत कपूर का क्षेत्र वासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । इस सुअवसर पर शुभम शर्मा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने शुभम को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया । इस समारोह में शुभम शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कितने गौरव एवं गर्व की बात है कि इस प्रतियोगिता में छोटे से हिमाचल प्रदेश के तीन नौजवानो ने पांच गोल्ड मैडल जीते । इसी के साथ यह भी कितना संयोग एवं सौभाग्य है कि प्रदेश व देश के दोनों युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री बिलकुल नौजवान है। ऎसे में शुभम शर्मा ने पूर्व विधायक के समक्ष मांग की कि वह अपनी इस योग्यता के बारे में खुद तो कुछ नहीं बोल सकते लेकिन वह सिफारिश करें कि पावर लिफ्टिंग को ओलम्पिक गेम में शामिल किया जाए । इस मोके पर पूर्व विधायक ने शुभम शर्मा को आश्वासन देते हुए कहा कि वह जोरदार ढंग से इस विषय को आगे रखने का प्रयास करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं