पैसा कम था, पर हौसला बहुुत, 5 हजार लगाकर खोला पोल्‍ट्री फॉर्म, बना दी 10,750 करोड़ रुपये की कंपनी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पैसा कम था, पर हौसला बहुुत, 5 हजार लगाकर खोला पोल्‍ट्री फॉर्म, बना दी 10,750 करोड़ रुपये की कंपनी

 पैसा कम था, पर हौसला बहुुत, 5 हजार लगाकर खोला पोल्‍ट्री फॉर्म, बना दी 10,750 करोड़ रुपये की कंपनी


Poultry farm business success: सुगना फूड्स लिमिटेड की शुरुआत एक पॉल्ट्री फार्म के तौर पर हुई थी. इसके संस्थापक 2 भाई हैं जिनका नाम बी. सुंदरराजन और जी.बी. सुंदरराजन है. दोनों भाइयों द्वारा इस कंपनी को खड़े करने की कहानी बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायक है

नई दिल्‍ली. सुगना फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Suguna Foods Private Limited) आज देश की एक बड़ी कंपनी है. हालांकि, इसकी शुरुआत एक छोटे से पॉल्ट्री फार्म के तौर पर हुई थी. इसकी स्थापना तमिलनाडु के बी सुंदरराजन और श्री जीबी सुंदरराजन दो भाई ने मिलकर की थी. उन्होंने 5000 रुपये जैसी कम रकम से इस बिजनेस की शुरुआत की थी. भाइयों की इस जोड़ी ने इस फील्‍ड में आने वाले अवसरों को पहचाना और लगातार इसके पीछे काम किया. खुद मेहनत करने के साथ सैकड़ों और लोगों को जोड़ा, जिससे उनका बिजनेस कुछ ही साल में करोड़ों का टर्नओवर करने लगा. आज तो सुगना फूड करीब 11 हजार करोड़ की कंपनी बन चुकी है

कोई टिप्पणी नहीं