लुवांगथेम गुनाओ और एम धीरेन सिंह ने पुरुषों के 'फिजिक एंड बाडीबिल्डिंग' वर्ग में दो स्वर्ण पदक दिलाये जबकि रितु रानी ने महिलाओं की 59 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में एक और सोने का तमगा हासिल किया। सीआरपीएफ के डीआईजी (खेल) अजय कुमार हैं। - Smachar

Header Ads

Breaking News

लुवांगथेम गुनाओ और एम धीरेन सिंह ने पुरुषों के 'फिजिक एंड बाडीबिल्डिंग' वर्ग में दो स्वर्ण पदक दिलाये जबकि रितु रानी ने महिलाओं की 59 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में एक और सोने का तमगा हासिल किया। सीआरपीएफ के डीआईजी (खेल) अजय कुमार हैं।

 सीआरपीएफ खिलाड़ियों ने भारत के लिए जीते पांच स्वर्ण और एक रजत पदक


लुवांगथेम गुनाओ और एम धीरेन सिंह ने पुरुषों के 'फिजिक एंड बाडीबिल्डिंग' वर्ग में दो स्वर्ण पदक दिलाये जबकि रितु रानी ने महिलाओं की 59 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में एक और सोने का तमगा हासिल किया।   सीआरपीएफ के डीआईजी (खेल) अजय कुमार  हैं।


 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के खिलाड़ियों ने कनाडा के विनिपेग में 'वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स' के शुरुआती दिन भारत के लिए पांच स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीते।

कोई टिप्पणी नहीं