Instagram-YouTube से बन जाएंगे लखपति, एक महीने में कमा सकते हैं 15 लाख रुपये - Smachar

Header Ads

Breaking News

Instagram-YouTube से बन जाएंगे लखपति, एक महीने में कमा सकते हैं 15 लाख रुपये

 Instagram-YouTube से बन जाएंगे लखपति, एक महीने में कमा सकते हैं 15 लाख रुपये


अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से पैसे कमाना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. वैसो तो आजकल हर दूसरा इंसान इंस्टाग्राम पर रील्स यौर यूट्यूब पर वीडियो बनाता है, लेकिन ज्यादातर यूजर्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनकी वीडियो पर व्यू नहीं आते या ज्यादा पैसे नहीं कमा पा रहे हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको इंस्टाग्राम पर इन दिनों पॉपुलर इंफ्लुएंसर, ब्लॉगर या सेलेब के बारे में बताएंगे जिन्होनें मात्र 49 रुपये से कमाई शुरू की थी जो आज एक रील के लिए 7 लाख रुपये तक हो गई है.

ऐसे होगी आपकी कमाई

ये दो वो उदाहरण हैं जिन्होंने सोशल मीडिया से कमाई करने के लिए हार्ड वरक किया है यानी इन्होंने अपना कंटेंट तब तक बनाया जब तक की वो लाखों में नहीं चला गया. इसका मतलब है कि आपको भी अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने टैलेंट और इन्टरेस्ट मुताबिक वीडियो बनाना चाहिए और हर दिन उसमें बदलाव करना होगा.

रियलटी शो BigBoss के कंटेस्टेंट एल्विश यादव

इसका सबसे बड़ा एग्जांपल है एल्विश यादव की वायरल वीडियो जो यूट्यूब चैनल रियल टॉक के साथ बातचीत में बताया था, कि उन्होंने कैसे शुरुआत में एक वीडियो से 49-1200 रुपये तक से कमाई शुरू की थी. जो अब किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए एक रील का 7 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. वो अपने यूट्यूब चैनल से महीने में लगभग 15 लाख रुपये कमाते हैं. ब्रांड प्रमोशन, ऐप प्रमोशन आदि में लगभग 3-4 लाख रुपये कमा लेते हैं

इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पैसे कमाने के आसान तरीके

इसके लिए आपको इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक्टिव रहना होगा और हर ट्रेंड को ट्राई, ट्रेडिंग गानों का इस्तेमाल करना होगा.

ब्रांड कोलेबरेशन के लिए खुद सामने से ब्रांड को पिच करना होगा, यानी इसके लिए आपको ब्यूटी, स्किन केयर, फैशन जैसी ब्रांड को मेल करना होगा.

पिच करने के लिए मेल में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लिंक और यूजरनेम लिखना होगा, फुल एड्रैस, अब तक जितनी ब्रांड के साथ कोलैब किया उसका लिंक और अगर नहीं किया है तो अपने बारे में जितना क्रिएटिव तरीके से बता सकते हैं टाइप करें.

ध्यान रहे कि मेल को इतना लंबा ना बनाए कि पढ़ने वाला बोर हो जाए, इसके अलावा आप ब्रांड्स के साथ शुरुआत में पेड कोलेबरेशन नहीं मिलने पर बार्टर कोलैबरेशन कर सकते हैं.

Reels बनाकर हर महीने कमा सकते हैं इतना

आप Reels बनाकर हर माह $1000 ( करीब 82,008 रुपये ), $5000 (करीब 4,09012 रुपये), यहां तक कि $10,000 (8,20,083 रुपये) भी कमा सकते हैं. ये सब आप इंस्टाग्राम के रील्स बोनस प्रोग्राम के जरिए हासिल कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं