महिला शिक्षक की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 72 घंटे में किया काबू आरोपियों को - Smachar

Header Ads

Breaking News

महिला शिक्षक की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 72 घंटे में किया काबू आरोपियों को

महिला शिक्षक की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 72 घंटे में किया काबू आरोपियों को 


कुरुक्षेत्र : अंकित शर्मा 

जिला पुलिस ने महिला शिक्षक की हत्या करने के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। अपराध निरीक्षण -2 की टीम  ने महिला की हत्या के आरोप में मोहित कुमार पुत्र राम लखन वासी जाट पूर्वा जिला उनाव उत्तर प्रदेश हाल वासी वशिष्ट कॉलोनी थानेसर, संजीत कुमार उर्फ़ सोनू पुत्र राम प्रशाद वासी हैदराबाद जिला उनाव उत्तर प्रदेश हाल वासी रतगल व अभिषेक उर्फ़ गाँधी पुत्र सरवन प्रशाद वासी फुलवारिया जिला समस्तीपुर बिहार हाल वासी सेक्टर 3 कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि 26 जुलाई 2023 को पुलिस को दिए अपने बयान में विनोद कुमार पुत्र रामेश्वर दास वासी गोहाना जिला सोनीपत हाल वासी विशिष्ट कालोनी कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र यूनिर्वसिटी कुरुक्षेत्र मे बतौर कर्लक नौकरी करता है । उसकी बहन निर्मला देवी की शादी करीब 38 साल पहले देवराज पुत्र चन्द्रहस वासी सालवान जिला करनाल से हुई थी उसका जीजा एफसीआई  विभाग से रिटायर है । उसकी बहन के पास एक लड़का वा एक लड़की 2 बच्चे थे जिनमे लडकी शादीशुदा है और लड़का 2017 मे सुसाईड कर गया था । उसकी बहन वा जीजा करीब 20 साल से मकान न0 1242 सैक्टर 7 कुरुक्षेत्र मे अकेले रहते थे । 26 जुलाई 2023 को वह यूनिवर्सिटी मे अपनी ड्युटी पर था तकरीबन 03.20 पर उसके जीजा ने मोबाईल पर उसे बताया कि निर्मला देवी का मर्डर हो गया है । वह अपनी बहन के मकान सैक्टर 7 कुरुक्षेत्र आया और देखा कि कमरा में बैड पर निर्मला देवी का शव पड़ा था शव के मुंह, कन्धा व बाजू पर तेजधार हथियार के घाव थे । बैड पर चादर पर बहुत खून बिखरा पडा था व उसकी बहन की लाश भी खून से लथपथ थी । अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से वार करके उसकी बहन को जान से मार दिया है । जिसके बयान पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सेक्टर 7 चौंकी इंचार्ज उप निरीक्षक रमनदीप को सौंपी गई । पुलिस द्वारा मौका एफएसएल पर टीम बुलाकर जाँच शुरू की गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी शुभम सिंह के देखरख में टीम का गठन कर जाँच अपराध निरीक्षण शाखा-2 को दी गई ।

29 जुलाई 2023 को मामले में गहनता से जांच करते हुए एएसपी शुभम सिंह के देखरख में अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार की टीम ने महिला की हत्या के आरोपी मोहित कुमार पुत्र राम लखन वासी जाट पूर्वा जिला उनाव उत्तर प्रदेश हाल वासी वशिष्ट कॉलोनी थानेसर, संजीत कुमार उर्फ़ सोनू पुत्र राम प्रशाद वासी हैदराबाद जिला उनाव उत्तर प्रदेश हाल वासी रतगल व अभिषेक उर्फ़ गाँधी पुत्र सरवन प्रशाद वासी फुलवारिया जिला समस्तीपुर बिहार हाल वासी सेक्टर 3 कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अभिषेक उर्फ़ गाँधी से एक देसी कट्टा व 3 जिन्दा रौंद, आरोपी संजीत उर्फ़ संजू से एक देसी कट्टा व 2 जिन्दा रौंद तथा मोटरसाईकिल बरामद की गई है । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

जानकारी देते हुए अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि अभी तक कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चोरी करने की नीयत से घर में घुसे थे । आरोपियों ने घर से कुछ जेवर व कैश भी चोरी किया था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक आरोपी मोहित ने पहले इस घर में पेंट का काम किया था । आरोपियों से अभी पूछताछ की जाएगी ।

अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि घरों में सीसीटीवी कैमरों से जहां अपराध होने से बचता है वहीं अपराध होने पर अपराधियों को पकड़ने में भी मदद मिलती है । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने घर, ऑफिस, दुकान या अन्य संस्थानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाएं ।

कोई टिप्पणी नहीं