बिहार में उगने लगा थाईलैंड का ये फल, लीची जैसे दिखने वाले फ्रूट से किसानों की होगी बंपर कमाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिहार में उगने लगा थाईलैंड का ये फल, लीची जैसे दिखने वाले फ्रूट से किसानों की होगी बंपर कमाई

 बिहार में उगने लगा थाईलैंड का ये फल, लीची जैसे दिखने वाले फ्रूट से किसानों की होगी बंपर कमाई


राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुशहरी में लौंगन के पौधे को प्रयोग के तौर पर लगाया था. अब यहां बड़े स्तर पर लौंगन का उत्पादन होने लगा है. लौंगन का ये फल इस सप्ताह राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र परिसर में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. लौंगन का पौधा लगाने के लिए किसानों को भी लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है.

बिहार का मुजफ्फरपुर अपनी रसीली शाही लीची के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. फिलहाल, लीची का मौसम खत्म हो गया है. हालांकि, अब लीची जैसे स्वाद वाला इसी प्रजाति का फल लौंगन का भी मौसम आ गया है. लौंगन के पकने की शुरुआत हो चुकी है. जल्द ही इसे आम लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुशहरी में लौंगन के पौधे को प्रयोग के तौर पर लगाया था. अब यहां बड़े स्तर पर लौंगन का उत्पादन होने लगा है .


थाईलैंड और वियतनाम का मशहूर फल


लौंगन का ये फल इस सप्ताह राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र परिसर में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. लौंगन का पौधा लगाने के लिए किसानों को भी लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डा. विकास दास कहते हैं कि लौंगन थाईलैंड और वियतनाम का मशहूर फल है. यह शोध के लिए राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र लगाया गया है. इसके जर्म प्लांट बंगाल के 24 परगना से मंगाए गए थे.

कोई टिप्पणी नहीं