Biggest Partnership in Test Cricket: ...जब 17 साल पहले जयवर्धने-संगा ने रचा था इतिहास, बना ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड - Smachar

Header Ads

Breaking News

Biggest Partnership in Test Cricket: ...जब 17 साल पहले जयवर्धने-संगा ने रचा था इतिहास, बना ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड

 Biggest Partnership in Test Cricket: ...जब 17 साल पहले जयवर्धने-संगा ने रचा था इतिहास, बना ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड


श्रीलंकाई क्रिकेट के इतिहास में 29 जुलाई का दिन काफी खास है. साल 2006 में इसी दिन कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों कुमारा संगकारा और महेला जयवर्धने ने मिलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचा था .

दरअसल कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली थी, जो आज भी बरकरार है . संगकारा और जयवर्धने ने तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की साझेदारी की थी. इस दौरान महेला जयवर्धने ने अकेले 374 रन बनाए थे, वहीं कुमार संगकारा ने 287 रनों की पारी खेली थी.

टेस्ट क्रिकेट (सबसे बड़ी पार्टनरशिप):


1. कुमार संगकारा- महेला जयवर्धने (श्रीलंका), 624 रन (तीसरे विकेट के लिए), विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2006 (कोलंबो)


2. सनथ जयसूर्या-रोशन महानामा (श्रीलंका), 576 रन (दूसरे विकेट के लिए), विरुद्ध भारत, 1997 (कोलंबो)


3. एंड्रयू जोंस-मार्टिन क्रो (न्यूजीलैंड), 467 रन (तीसरे विकेट के लिए), विरुद्ध श्रीलंका, 1991 (वेलिंग्टन)


4. बिल पोंसफोर्ड-डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया), (दूसरे विकेट के लिए), विरुद्ध इंग्लैंड, 1934 (ओवल)


5. मुदस्सर नजर-जावेद मियांदाद (पाकिस्तान), (तीसरे विकेट के लिए), विरुद्ध भारत, 1983 (हैदराबाद)

कोई टिप्पणी नहीं