बिधुत बोर्ड पैशनर्ज फॉर्म इकाई फतेहपुर की बैठक फतेहपुर में हुई सम्पन्न ,
बिधुत बोर्ड पैशनर्ज फॉर्म इकाई फतेहपुर की बैठक फतेहपुर में हुई सम्पन्न ,
पैशनर्ज की मांगों पर हुई चर्चा
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
गुरुबार को बिधुत बोर्ड पैशनर्ज फॉर्म इकाई फतेहपुर की बैठक इकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर की अध्यक्षता में फतेहपुर के एक निजी पैलेस में सम्पन्न हुई ।।
जिसमे सर्बप्रथम एक बर्ष से ज्यादा समय से लंबित पैशन सबंधी मामलों के निपटाए जाने पर HPSEBL की लेखा शाखा का आभार जताया गया ।
तो वहीं पहली जनबरी 2016 से पूर्ब के पैशनर्ज को नेशनल पे फिक्सेशन की प्रक्रिया जल्द देने की अपील की गई ।
तो वहीं पहली जनबरी 2016 के बाद के पैशनर्ज की पैशन संशोधन प्रक्रिया में तेजी लाने की भी अपील की गई ।
इस मौके पर सचिब कुलजीबन डोगरा ,बीर सिंह ठाकुर ,कुलबन्त सिंह ,बख्शी राम धीमान ,केशब दत्त ,करतार सिंह ,राम सिंह ,विनोद शर्मा ,हरबंस सिंह ,नरजन सिंह ,रुमेल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं