राबमापा फतेहपुर में शुरू हुई अंडर 19 (गर्ल्स )खेलकूद प्रतियोगिता, फतेहपुर विधायक रहे मुख्यातिथि - Smachar

Header Ads

Breaking News

राबमापा फतेहपुर में शुरू हुई अंडर 19 (गर्ल्स )खेलकूद प्रतियोगिता, फतेहपुर विधायक रहे मुख्यातिथि

राबमापा फतेहपुर में शुरू हुई अंडर 19 (गर्ल्स )खेलकूद प्रतियोगिता, फतेहपुर विधायक रहे मुख्यातिथि 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर 

राबमापा फतेहपुर में गुरुबार से अंडर 19 (गर्ल्स ) की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई ।

जिस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर फतेहपुर विधायक भवानी सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।

प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्ब पाठशाला के मुख्य द्वारा पर पाठशाला की छात्राओं ने बिधायक का तिलक लगाकर अभिनन्दन किया ।

तो वहीं पाठशाला प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी शर्मा सहित अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्यों ,मुख्याध्यापकों ,अध्यापकों ब अन्य लोगों द्बारा मुख्यतिथि को हार पहनाकर सम्मानित किया गया ।

वहीं सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन की प्रार्थना की गई ।

वहीं इस दौरान भिन्न -भिन्न 18 स्कूलों से आये 242 प्रतिभागियों ब अन्य बच्चों ने तालियां बजाकर बिधायक का स्वागत किया ।

तो वहीं ध्वजारोहण करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता शुरू करने की बिधायक ने अनुमति दी ।

तदप्रान्त भिन्न -भिन्न स्कूलों से पहुँचे प्रतिभागियों ने अपने -अपने स्कूल का बैनर लेकर मार्च पास्ट किया ।

इस दौरान उपस्थित मुख्यतिथि ब अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य मैडम कमलेश कुमारीं शर्मा ने कहा आज विधालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि युबाओं का आइकॉन बन चुके फतेहपुर के युबा बिधायक भबानी सिंह पठानिया मुख्यतिथि के तौर पर पाठशाला पहुँचे हैं ।

वहीं उंन्होने बिधायक के साथ आये अन्य अतिथियों ब कार्यक्रम में पहुंचे भिन्न -भिन्न बिभागों के अधिकारियों ,कर्मचारियों ब गणमान्य लोगों का भी स्वागत किया ।


इस मौके पर वीसीसी अध्यक्ष फतेहपुर कैप्टन जीत कुमार शर्मा ,जिला परिषद सदस्य नैंसी दधोच ,वीडीसी संदेश कुमारी ,हरपाल सिंह छोटू ,राजीब उर्फ नीटू प्रधान फतेहपुर कंचन बाला ,उपप्रधान करनैल सिंह ,एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ,वीडीओ फतेहपुर सुभाष चंद अत्री ,थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ,जेई गणेश शर्मा ,मनोज कुमार शर्मा ,प्रिंसिपल बडियाली कल्पित डोगरा ,प्रिंसिपल धमेटा सुनील कुमार बशिष्ठ ,प्रिंसिपल राजा का तालाब डॉक्टर इंद्र सिंह ,राजपूत सभा प्रधान रघुबीर सिंह ,निर्मल सिंह ,रणबीर सलारिया ,स्कूल प्रशासन की तरफ से प्रकाश सिंह ,प्रमोद राणा ,नरदेब पठानिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं