नूरपुर थाने में लड़ाई झगड़े के मामले में क्रॉस एफ आई आर दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर थाने में लड़ाई झगड़े के मामले में क्रॉस एफ आई आर दर्ज

 नूरपुर थाने में लड़ाई झगड़े के मामले में क्रॉस एफ आई आर दर्ज 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर पुलिस स्टेशन में आज एक क्रॉस एफ आई आर आपसी लड़ाई झगड़े की दर्ज की गई हैl यह जानकारी नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने देते हुए बताया कि पहली एफ आई आर शिकायतकर्ता खुदा बख्श पुत्र लालदिन निवासी खन्नी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की शिकायत पर बशीर पुत्र गामादीन के खिलाफ मुकदमा नंबर179/2025/ अंडर सेक्शन विभिन्न धारा 126(2)115(2)324(6)351(2) बी एन एस के तहत नूरपुर थाने में पंजीकृत किया गया है l दूसरी एफ आई आर शिकायतकर्ता बशीर पुत्र गामादीन निवासी खन्नी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश(45) की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है l मुकदमे की एफ आई आर 180/2025 अंडर सेक्शनविभिन्न धारा 126(2)115(2)3(5) बी एन एस के तहत चार लोगों के खिलाफ यह कार्यवाही की गईं है l आरोपियों के नाम कुलम्वदीन. मनजीत. लाडी लाडी व खुदाबख्श है l दोनों पार्टियों के पुलिस टीम द्वारा मेडिकल करवाए जाने के बाद पुलिस मामले की शामिल कर रही है की लड़ाई आखिर लड़ाई का कारण क्या हैl

कोई टिप्पणी नहीं