पौंग बांध का जलस्तर फिर बढ़ा, खतरे की रेखा के करीब पहुँचा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पौंग बांध का जलस्तर फिर बढ़ा, खतरे की रेखा के करीब पहुँचा

 पौंग बांध का जलस्तर फिर बढ़ा, खतरे की रेखा के करीब पहुँचा


नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुरप्रदेश मे अचानक पौंग बांध का जलस्तर आज फिर एक बार फिर बढ़ने लगा है। सुबह से शाम तक लगातार इनफ्लो बढ़ता रहा और शाम 5 बजे तक जलस्तर 1390.54 फीट दर्ज किया गया। बांध प्रबंधन और प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए बांध और प्रभावित क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी हुई है। सूत्रों के अनुसार आज सुबह 7 बजे जलस्तर 1390.23 फीट, इनफ्लो 64,689 क्यूसेक और आउटफ्लो 49,624 क्यूसेक रहा।सुबह 11 बजे तक जलस्तर बढ़कर 1390.33 फीट पहुँचा और इनफ्लो 72,221 क्यूसेक हो गया।दोपहर बाद लगातार जलस्तर में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई।शाम 4 बजे जलस्तर 1390.50 फीट और इनफ्लो 79,754 क्यूसेक रहा।शाम 5 बजे आँकड़ों में जलस्तर और बढ़कर 1390.54 फीट दर्ज किया गया। इस समय इनफ्लो 80,077 क्यूसेक और आउटफ्लो 49,947 क्यूसेक रहा। इस तरह जलस्तर बढने से फतेहपुर, इंदौरा और निचले मंड क्षेत्र के दर्जनों गाँव पौंग बांध से छोड़े गए पानी का खामियाजा भुगत रहे हैं। खेतों में खड़ी मक्की और धान की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। कई घरों में पानी घुसने से ग्रामीणों को पलायन करना पड़ा।ग्रामीणों का कहना है – “पानी ने हमारी पूरी फसल चौपट कर दी। अब परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा, यही चिंता है।”जिला प्रशासन व बीबीएमबी प्रशासन के साथ साथ स्थानीय प्रशासन आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर दिन रात जनहित मे एक किए हुए हैं 

एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती व इंदौरा एस डी एम सुरिंदर ठाकुर ने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा और राहत व्यवस्था पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी। उधर बीबीएमबी प्रशासन ने भी कहा कि इनफ्लो बढ़ने के चलते आउटफ्लो को नियंत्रित रखा जा रहा है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। फतेहपुर और इंदौरा उप मंडलीय प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय-समय पर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और पूरी मदद सरकार की तरफ से देने में तटस्थ है l

कोई टिप्पणी नहीं