तलमाता मन्दिर मनेई में 28 सितम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

तलमाता मन्दिर मनेई में 28 सितम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन

तलमाता मन्दिर मनेई में 28 सितम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन 

(शाहपुर : जनक पटियाल)

शाहपुर विधानसभा के तहत पड़ते तलमाता मन्दिर मनेई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर 28 सितम्बर को मन्दिर कमेटी द्वारा वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन प्रेम ने बताया कि तल माता मंदिर में 28 सितम्बर को सुबह भगवती की पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के वार्षिक भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी भक्तजनों से अनुरोध किया जाता है कि इस मौके पर पहुंच कर मां तल माता का आशीर्वाद प्राप्त कर भंडारे का प्रशाद ग्रहण करें। उंन्होने बताया कि साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।उंन्होने बताया लपियाना ,डिब्बर,पन्धु, मौआ,गुब्बर,लंज के लोगों को समाजसेवी व पूर्व जिलापरिषद द्वारा भक्तजनों के आने जाने के लिए बसों का प्रावधान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं