राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन।
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन।
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में राष्ट्रीय जियो-स्पेशियल मिशन (पीएम गतिशक्ति) के अंतर्गत भाषण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन।
नूरपुर : विनय महाजन /
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर की एनसीसी यूनिट द्वारा कर्नल जगदीश सिंह कौशल, कमांडिंग ऑफिसर 9 एचपी बटालियन डलहौज़ी के दिशा-निर्देशों तथा महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जियो-स्पेशियल मिशन (पीएम गतिशक्ति) के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफिसर साहिल वी अन्य 60 एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा, वाक्शक्ति तथा रचनात्मकता का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी कैडेट्स द्वारा राष्ट्रीय जियो-स्पेशियल मिशन पर शपथ ग्रहण से हुआ। इसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता में कैडेट्स ने देश के बुनियादी ढांचे के विकास, आर्थिक समन्वय और पीएम गतिशक्ति योजना के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कैडेट्स ने इस मिशन से संबंधित विभिन्न रचनात्मक चित्रों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जियो-स्पेशियल पॉलिसी 2025 और पीएम गतिशक्ति पोर्टल के उद्देश्य, लाभ एवं इसकी भावी संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि यह योजना देश में परिवहन, लॉजिस्टिक्स और अवसंरचना को एकीकृत कर भारत की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देगी। इस अवसर पर प्रोफेसर मंजीत सिंह ने प्राचार्य महोदय का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास में अत्यंत सहायक होती हैं। प्रोफेसर सुरजीत सिंह ने कैडेट्स को ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी जारी रखने के लिए प्रेरित किया और एनसीसी यूनिट को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।कार्यक्रम का समापन कैडेट्स के उत्साहवर्धन और सामूहिक फोटो सेशन के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं