जिला स्तरीय ख्योड नलवाड़ मेले का समापन, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रहे मुख्यातिथि - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय ख्योड नलवाड़ मेले का समापन, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रहे मुख्यातिथि

 जिला स्तरीय ख्योड नलवाड़ मेले का समापन, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रहे मुख्यातिथि


 नेरचौक : अजय सूर्या /

नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ख्योड़ में आयोजित जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का समापन पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की मुख्यातिथि उपस्थिति में हुआ।


अपने संबोधन में जयराम ठाकुर ने कहा कि मेले केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और लोक जीवन की पहचान हैं। उन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु मेला कमेटी और सभी सहयोगियों को बधाई दी।


जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी धरोहर के संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय विकास को नई दिशा देने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं की सक्रिय भागीदारी और जन-समर्थन को इन आयोजनों की सफलता का आधार बताते हुए भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।


समापन अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं