जखाड़ा के एक शख्स की सीढ़ी से गिरकर हुई मौत,शिक्षा विभाग से करीब एक साल पूर्व हुए थे रिटायर
जखाड़ा के एक शख्स की सीढ़ी से गिरकर हुई मौत,शिक्षा विभाग से करीब एक साल पूर्व हुए थे रिटायर
(फतेहपुर बलजीत ठाकुर )
आपको बता दें जखाड़ा निबासी शिक्षा बिभाग से रियायर हुए चैन सिंह का बीते दिन सीढ़ी से गिरकर मौत हो जाने क़ी जानकारी मिली.
इस बारे मृतक के भाई व अन्य दोस्त रहे अध्यापको ने गुरुवार दोपहर बाद करीब 3 बजे बताया मृतक बहुत ही मिलनसान व्यक्ति था.
बताया बीते दिन अचानक सीढ़ी से गिरने कारण उनके सिर पर गहरी चोट आ गई थी.. जिस कारण उनका निधन हो गया.
बताया उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं