नागरिकअस्पताल नूरपुर में 22 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक इंटरनेशनल डेफ सप्ताह मनाया जा रहा है
नागरिकअस्पताल नूरपुर में 22 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक इंटरनेशनल डेफ सप्ताह मनाया जा रहा है
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर नागरिक अस्पताल नूरपुर की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ अनुपमा शर्मा ने आज मिडिया को डेफ रोग के वारे मे बताया कि सिविल अस्पताल नूरपुर में इस डेफ सप्ताह के तहत लोगों को इस डेफ(बहरापन) की समस्या बारे अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संकेत भाषा के बिना मानव अधिकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर नवजात बच्चा या किसी भी उम्र का बच्चा ऊंची आवाज भी नहीं सुन पा रहा है तो उसे डॉक्टर के पास दिखाना चाहिए। इस बारे लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने बच्चों की इस समस्या को समझे और डॉक्टर की सलाह लें। उन्होंने बताया कि कई बार बच्चों के कान से पानी बहने लगता है या इन्फेक्शन हो जाती है तो उससे भी सुनने की समस्या आ आती है।
इस अवसर पर ई एन टी विशेषज्ञ डॉ आकृति ने भी इस समस्या बारे जानकारी दी और बताया कि सुनने की बीमारी को एक मुख महामारी या अदृश्य विकलांगता का जाता है।उन्होंने इसके लक्षण व उपचार बारे भी जानकारी दी। उन्होंने डेफ समस्या से पीड़ित लोगों के लिए सांकेतिक भाषा बारे भी जानकारी दी जिससे उक्त पीड़ित लोग स्कूल,ऑफिस व समाज में पूरी तरह से जुड़ सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं