राम लीला मंचन के चौथी रात्रि में ताड़का का किया वध - Smachar

Header Ads

Breaking News

राम लीला मंचन के चौथी रात्रि में ताड़का का किया वध

राम लीला मंचन के चौथी रात्रि में ताड़का का किया वध

प्रेम स्वरूप शर्मा (नगरोटा सूरियां): नगरोटा सूरियाँ में आयोजित श्री राम लीला मंचन के चौथी रात्रि भयाभय अपने स्वरूप में राक्षस ताड़का के, उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाने को,तांडव पर मंचन में श्री राम जी और लक्ष्मण से हुए युद् का दृश्य दिखाया गया,जिसमें प्रभु श्रीराम जी ने,ताड़का दूराचारों का अंत अपने तीर से मार कर खतम किया का दृश्य फिल्माया गया। राक्षक ताड़का का किरदार निभा रहे राजेश पाली और श्री राम जी की भूमिका निभा रहे बाल रूप में अनमोल मंडल के बीच में जोरदार सम्बाद हुए । वहीं मारीच अरुण बरजाता और सेम ने सवाहु का किरदार किया।ऋषि विशवामित्र का किरदार भाटिया ने निभाया ,वहीं श्री राम के रोल अनमोल मंडल और लक्ष्मण का शानू शर्मा कलाकार द्वारा किया गया।इससे , कलाकार पुनीत मंडल द्वारा भगवान शिव भोले रूप लेकर झांकी प्रस्तुति भोले के भजन के साथ हुआ। कांगड़ा जिले के मशहूर कॉमेडियन आशीष कुमार और मीना के साथ कॉमेडी पेश की दर्शकों का अपने अंदाज में खुब मनोरंजन किया । कल वीरवार को श्री राम जी द्वारा शिव धनुष तोड़ा जाएगा बो होगा मंचन।

कोई टिप्पणी नहीं