बनाल बस ठहराब के समीप पुली से नीचे गिरी बाईक स्थानीय लोगों ने देखी,. सबारों का नहीं पता - Smachar

Header Ads

Breaking News

बनाल बस ठहराब के समीप पुली से नीचे गिरी बाईक स्थानीय लोगों ने देखी,. सबारों का नहीं पता

 बनाल बस ठहराब के समीप पुली से नीचे गिरी बाईक स्थानीय लोगों ने देखी, सवारों का नहीं पता 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर 

आपको बता दें जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते बस ठहराब बनाल के समीप सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुली से नीचे एक बाईक पड़ी हुई देगी. लेकिन बाईक सबारों का कोई पता न लगा उक्त घटना बारे सुबह करीब आठ बजे जानकारी देते हुए स्थानीय दुकानदार बीरेंद्र ठाकुर ने बताया वह सुबह सब्जी मंडी के लिए निकला था तो रास्ते में सड़क किनारे कुछ ड्रम उखड़े देखे.

जब रुक कर देखा तो पुली से नीचे बाईक नंबर एचपी 54 डी 3720 पड़ी थी. बताया नजदीक खून तो गिरा हुआ था. लेकिन बाईक किसकी है व सबार कहाँ गए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

कोई टिप्पणी नहीं