रामलीला मंचन की पांचवीं रात्रि को दिखाया गया सीता स्वयंवर - Smachar

Header Ads

Breaking News

रामलीला मंचन की पांचवीं रात्रि को दिखाया गया सीता स्वयंवर

 रामलीला मंचन की पांचवीं रात्रि को दिखाया गया सीता स्वयंवर 

(नगरोटा सूरियां: प्रेम स्वरूप शर्मा) राजा जनक द्वारा बुलाए अपनी बेटी की स्वयंमबर में अलग अलग राजयों से आए युवा शुरवीर और योध्दा महाराजा में से जोर आजमाइस के बाद,प्रभु श्री राम जी द्वारा शिव धनुष का चिल्ला चडाने के बाद परशुराम और लक्ष्मण जी का , अपनी अपनी दमखम भरे स्वर में जम कर सम्बाद हुए। श्री राम का किरदार संदीप शर्मा और लक्ष्मण का पुनीत मंडल ने निभाया वहीं परशुराम का विकास शांडिल, और राजा जनक का सुशील धीमान ने किरदार किया। राजा दशरथ का नितिन संदल ने निभाया। श्री राम जी का और सीता माता का बिबाह बड़ी धूम धाम से आयोजित किया गया। इस अबसर अनेक लोगों ने प्रभु श्रीराम राम और सीता माता जी का शीश नवाज कर आशीर्वाद भी लिया।

कोई टिप्पणी नहीं