पालमपुर में एक मतदाता सत्यापन अभियान चलाया गया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर में एक मतदाता सत्यापन अभियान चलाया गया है।

पालमपुर में एक मतदाता सत्यापन अभियान चलाया गया है।

निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उप-मंडलीय अधिकारी (सिविल) नेत्रा मेती ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम पालमपुर के सहयोग से 


उन्होनें बताया कि मृत्यु, विवाह तथा स्थानांतरण जैसे कारणों से कुछ मतदाताओं का सत्यापन पूर्ण नहीं हो पाया है। ऐसे अप्रमाणित मतदाताओं की सूची तैयार की गई है, जो दिनांक 20-09-2025 से 26-09-2025 तक उप-मंडलीय अधिकारी (सिविल), पालमपुर के कार्यालय तथा नगर निगम पालमपुर के कार्यालय में प्रदर्शित की जाएगी।

उन्होनें नगर निगम पालमपुर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे 26-09-2025 तक सूची की जांच करें और यदि आवश्यक हो तो अपना सत्यापन पूर्ण करें। सत्यापन कार्य दिवसों में प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक किया जा सकता है। कोई भी आपत्ति कक्ष संख्या 228, उप-मंडलीय अधिकारी (सिविल), पालमपुर के कार्यालय में कमलेश को प्रस्तुत की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि सत्यापन हेतु नागरिकों को आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण (बिजली बिल, राशन कार्ड आदि), विवाह प्रमाण पत्र (जहां लागू हो),मृत्यु प्रमाण पत्र (मृत मतदाताओं की सूचना हेतु) और अन्य आवश्यक सहायक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं