मंदिर के पुजारी की मधुमक्खियो के हमले से मौत
मंदिर के पुजारी की मधुमक्खियो के हमले से मौत
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के कंडवाल से सटे मिलिट्री एरिया की एक कॉलोनी के मंदिर के पुजारी उमेश चंद्र(48) की मधुमक्खियो के काटने से मौत हो गई l वह समीपवर्ती क्षेत्र के एक गांव से बाइक से लौट रहे थे कि उन पर भारी संख्या में मधुमक्खियो के झुंड में अचानक हमला कर दियाl उन्हें तत्काल निकट के अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गयाl मृतक उमेश चंद्र गढ़वाल क्षेत्र के थेl तथा गत लंबे समय से डिफेंस कॉलोनी में स्थित मंदिर में अपनी सेवाएं दे रहे थेl वह अपने पीछे 15 साल का लड़का व 17साल की तथा पत्नी छोड़ गए हैं l उनकी मौत से इस कॉलोनी में मातम छा गया है l पंचायत प्रधान सर्बजीत गिल द्वारा सरकार से मृतक के परिवार को वित्तीय राहत की मांग की गई है
कोई टिप्पणी नहीं