राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में ‘पोषण अभियान’ की विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ हुई - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में ‘पोषण अभियान’ की विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ हुई

 राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में  ‘पोषण अभियान’ की विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ हुई 


इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली तथा पोषण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित भोजन, नियमित योगाभ्यास और सकारात्मक सोच आवश्यक है। कार्यक्रम की शुरुआत पोषण शपथ से हुई, जिसमें विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने संतुलित आहार अपनाने तथा कुपोषण को समाप्त करने का संकल्प लिया। इसके उपरांत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर शिवनगर वेलनेस क्लब की संयोजक प्रो. शिखा ने छात्रों को ‘पोषण डायरी’ तैयार करने के लिए प्रेरित किया। इसमें छात्र प्रतिदिन यह दर्ज करेंगे कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, ताकि वे अपने आहार एवं स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रख सकें। अभियान के अंतर्गत योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत गायत्री मंत्र के सामूहिक जाप से हुई। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में प्रतिदिन प्रातः योगाभ्यास की शुरुआत भी की गई है। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पोषण एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ ली। उन्होंने वचन दिया कि वे संतुलित आहार, योग और अनुशासित जीवनचर्या को अपनाकर स्वयं को स्वस्थ रखेंगे और समाज में भी जागरूकता फैलाएँगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्रों के साथ प्रो. राजेश कुमार, डॉ. उज्जवल सिंह, डॉ. नीतिका शर्मा, प्रो. विवेकानंद शर्मा, डॉ. योगेश पाण्डेय उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं