आयुर्वेद दिवस पर मंडी में स्वास्थ्य शिविर,50 लोगों का जांचा स्वास्थ्य
आयुर्वेद दिवस पर मंडी में स्वास्थ्य शिविर,50 लोगों का जांचा स्वास्थ्य
मंडी : अजय सूर्या /
आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला आयुर्वेद अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को औषधीय पौधों जैसे आंवला, गिलोय, भूमिआंवला, नीम और हड़जोड़ के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। आयुर्वेद चिकित्सक डा निशांत कुमार ने बताया कि इस शिविर में लगभग 50 लोगों का स्वास्थ्य जांचा जिसमें लोगों की निशुल्क खून जांच और दवाईयां वितरित की गई उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा, पोषण माह, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, स्वच्छता ही सेवा जैसे जनहितकारी कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाना है।
कोई टिप्पणी नहीं