राजकीय महाविद्यालय चंबा में आज युवा संवाद श्रृंखला–2 का भव्य और सफल आयोजन किया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय चंबा में आज युवा संवाद श्रृंखला–2 का भव्य और सफल आयोजन किया गया।

राजकीय महाविद्यालय चंबा में आज युवा संवाद श्रृंखला–2 का भव्य और सफल आयोजन किया गया। 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

इस संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जीवन, करियर और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर प्रेरित करना और उनके सवालों का समाधान करना था।


इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर चंबा श्री मुकेश रेपसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ ए.एस.पी. चंबा श्री अभिमन्यु वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री अरविंद सिंह चौहान तथा डॉ. कारण हितैशी ने भी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मदन गुलेरिया के स्वागत वक्तव्य से हुई, जिसमें उन्होंने इस तरह की गतिविधियों की महत्ता पर प्रकाश डाला।


मुख्य अतिथि श्री मुकेश रेपसवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि—

“सफलता का असली अर्थ जीवन को खूबसूरती से जीना है। करियर कोई भी हो सकता है, लेकिन जीवन में खुशी, आनंद और सुकून खोजना सबसे आवश्यक है।”

उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और छात्रों के विविध सवालों के सहज और प्रेरक उत्तर दिए।


कार्यक्रम में छात्रों ने करियर, जीवन के उद्देश्य, और छात्र जीवन की चुनौतियों से जुड़े प्रश्न पूछे। डिप्टी कलेक्टर महोदय ने अपने व्यावहारिक अनुभवों और जीवन-दर्शन से उन्हें संतोषजनक उत्तर दिए।


इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री अरविंद सिंह चौहान ने छात्रों को करियर विकल्पों के विविध पहलुओं की जानकारी दी। ए.एस.पी. श्री अभिमन्यु वर्मा ने नशे के दुष्प्रभावों और जीवन की अनमोलता पर विस्तार से चर्चा की। वहीं डॉ. कारण हितैशी ने स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।


प्राचार्य श्री मदन गुलेरिया ने कहा कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।


कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अविनाश पॉल एवं डॉ. प्रशांत रमण रवि ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनेश वर्मा ने प्रस्तुत किया।

कोई टिप्पणी नहीं