राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब नूरपुर द्वारा दशहरा पर्व 2 अक्टूबर को नूरपुर के किला ग्राउंड में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब नूरपुर द्वारा दशहरा पर्व 2 अक्टूबर को नूरपुर के किला ग्राउंड में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा

 राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब नूरपुर द्वारा दशहरा पर्व 2 अक्टूबर को नूरपुर के किला ग्राउंड में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर इस साल भी राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब नूरपुर के द्वारा 2 अक्टूबर 2025 को नूरपुर के किला ग्राउंड में दशहरे का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दशहरे के इस शुभ अवसर पर कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ . राजीव भारद्वाज व स्थानीय विधायक रणवीर सिंह निक्का बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे। इस दिन दशहरे का आगाज सायं 4:30 बजे किला ग्राउंड में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि महोदय का स्वागतम ठीक 5:00 बजे दशहरा कमेटी की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर दशहरा कमेटी की ओर से नूरपुर स्थानीय प्रशासन व अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब के प्रधान गौरव महाजन ने बताया कि इस वर्ष दशहरा उत्सव में मुख्य आकर्षण रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों के साथ-साथ सुंदर-सुंदर आतिशबाजी का विशेष प्रबंध किया गया हैl तथा दशहरा कमेटी ने 11 दिनों तक चलने वाले इस दशहरे के उत्सव के उपलक्ष पर नूरपुर बाजार एवं मंदिरों को भी रंग बिरंगी लाइटों के द्वारा सजाया गया है। क्लब के प्रधान ने नूरपुर की समस्त जनता का दशहरा एवं रामलीला में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त भी किया है।गोरतलव है कि काफी सालों से राजा साहब दशहरा व नूरपुर रामलीला कमेटी का आयोजन स्वर्गीय आरके महाजन परिवार के सदस्य सीनियर सिटीजन व युवाओं के सहयोग से के सहयोग से दशहरे की इस रस्म को समाज सेवक के रूप में निस्वार्थ अदा कर रहे है l

कोई टिप्पणी नहीं