सड़क किनारे पुराने सफेदे के पेड़ दे रहे हादसों का न्योता- वैटरन बालक राम शर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

सड़क किनारे पुराने सफेदे के पेड़ दे रहे हादसों का न्योता- वैटरन बालक राम शर्मा

सड़क किनारे पुराने सफेदे के पेड़ दे रहे हादसों का न्योता- वैटरन बालक राम शर्मा


बिलासपुर ब्यूरो 

1 पर्यावरण को अनुकूल और संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरुरी है

2 एक मां के नाम पर इस मुहिम को ज्यादा सफल बनाने में सहयोग करें पेड़ जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत जरुरी है

3 पेड़ काटने पर पेड़ जरुर लगायें इसको अपना फ़र्ज व दायित्व समझें

4 शासन प्रशासन व पंचायत प्रधान व पंचायत मेंबर सभी अपना फ़र्ज व दायित्व समझ कर खतरनाक पेड़ कटवायें तथा इनकी जगह नये पेड़ लगाये और लगवायें

हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष एंव एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग बिलासपुर के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एन एच 21 सड़क के किनारे लगे सफेदे के पेड़ बहुत ऊंचे हो चुके हैं और पुराने भी हो चुके हैं जो आंधी-तूफान आने पर लोंगों के घर परिवार सहित रोड़ पर चलने वाले पैदल यात्री व गाड़ी वाहन सभी हादसे के शिकार हो सकते हैं जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है समय रहते ध्यान देने के जरूरत है पंचायत प्रधान व पंचायत मेंबर और प्रशासन को ध्यान केंद्रित करना होगा

प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने शासन प्रशासन और पंचायत स्तर पर प्रधान उपप्रधान सहित इस पर भी ध्यान केंद्रित करें ताकि जो बड़े ऊंचे-ऊंचे सफेदे के पुराने पेड़ जिनसे ख़तरा महसूस हो रहा है और घर के नजदीक हैं उन्हें प्रशासन से अपना प्रार्थना पत्र दें और समय रहते इन खतरनाक पेड़ों को कटवाने के बंदोबस्त करवाया जाये और जहां से रोड़ किनारे ये पेड़ काटने पर इन्हीं की जगह और छोटे पेड़ लगाये। पेड़ काटने या कटवाने नहीं इनकी जगह और पेड़ लगायें ये हमारे जीवन के लिए और पर्यावरण के लिए बहुत जरुरी है रोड़ साईड छोटे पेड़ लगाने का कष्ट भी करें। जयहिंद

कोई टिप्पणी नहीं