हिमुडा में 327 पद समाप्त, एडवाइजर की नई पोस्ट सृजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमुडा में 327 पद समाप्त, एडवाइजर की नई पोस्ट सृजित

 हिमुडा में 327 पद समाप्त, एडवाइजर की नई पोस्ट सृजित

नाहन से डिवीजन ऑफिस शिफ्ट कर घुमारवीं ले गई सरकार

कर्मचारी व बेरोज़गारों को बड़ा झटका : विपिन सिंह परमार


धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमुडा (हिमाचल अर्बन डेवेलपमेंट अथॉरिटी) में बड़े फेरबदल करते हुए 327 पद समाप्त कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार ने नई एडवाइजर की पोस्ट सृजित कर दी है। इस फैसले से कर्मचारियों और बेरोज़गारों में गहरा रोष और निराशा है।


इसी बीच सरकार ने नाहन स्थित हिमुडा का डिवीजन ऑफिस शिफ्ट कर घुमारवीं ले जाने का भी निर्णय लिया है। इस कदम को लेकर विपक्ष ने सरकार पर पूरी तरह राजनीतिक कारणों से निर्णय लेने का आरोप लगाया है।


पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक विपिन सिंह परमार ने इस फैसले को जनविरोधी व नौजवान विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जहाँ प्रदेश के युवाओं को नई नौकरियों की ज़रूरत है, वहाँ कांग्रेस सरकार 327 पदों को समाप्त कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल अपने चहेतों को एडजस्ट करने के लिए एडवाइजर जैसी नई पोस्टें बना रही है, जबकि बेरोज़गारों को हतोत्साहित कर रही है।


विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुक्खू सरकार का ध्यान प्रदेश के विकास पर नहीं, बल्कि पदस्थापन और संस्थानों के राजनीतिक शिफ्टिंग पर केंद्रित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा इस फैसले का पुरज़ोर विरोध करेगी और कर्मचारियों व बेरोज़गारों की आवाज़ को मजबूती से उठाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं