सेवा पखवाड़े के तहत मानव उत्थान सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान
सेवा पखवाड़े के तहत मानव उत्थान सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान
मंडी : अजय सूर्या /
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में 27 और 28 सितंबर को देशभर में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान शुरू हुआ है। इसी तर्ज पर टारना मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया।यह अभियान 'सेवा पखवाड़ा' के तहत सतपाल जी महाराज की प्रेरणा और विभूजी महाराज के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडी में भी इस अभियान का शुभारंभ किया गया। महात्मा पद्मा बाई ने बताया कि महाराज सतपाल जी का कहना है कि भारत तभी विकसित होकर विश्व गुरु बनेगा जब हर भारतवासी अपने मन, वचन और कर्म को स्वच्छ करते हुए पूरी भारत माता को स्वच्छ बनाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं