एन.आई.टी हमीरपुर में एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर
एन.आई.टी हमीरपुर में एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर
"InitMath 2025" का आयोजन गणित प्रशिक्षण एवम प्रतिभा खोज ट्रस्ट (MTTS ट्रस्ट) द्वारा दिनांक 15 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित किया गया जिसमे राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के छात्र अक्षय कुमार ने भाग लिया। प्राचार्य श्री पंकज सूद ने छात्र को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और इनको गणित के क्षेत्र में उच्च स्तर का योगदान देने की भी प्रेरणा दी। इस दौरान गणित विभाग के विभागाध्यक्षा डा. अनुपम डोगरा तथा आदित्य ओझा उपस्थित रहे।प्रशिक्षण शिविर में छात्र का अनुभव अतुलनीय रहा । अक्षय ने बताया कि शिविर में हर समय सिर्फ गणित की चर्चा होती थी तथा गणित के मूलभूत सिद्धांतों को समझने और गणितीय समस्याओं के समाधानों को अनेक प्रकार से प्राप्त करने और समझने पर विशेष बल दिया गया था। इस शिविर में पूरे भारत के 150 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 50 बच्चों का चयन हुआ। उसमें अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। शिविर में विद्यार्थियों को गणित की पुस्तक भी निःशुल्क वितरित की गई जिसका शीर्षक "फंडामेंटल ऑफ मैथमेटिक्स" जिसके लेखक एस. कुमरेसन तथा अजीत सिंह थे
कोई टिप्पणी नहीं