नव जीएसटी सुधार देश का जनउत्सव है,जन-जन हर्षित है ।। - Smachar

Header Ads

Breaking News

नव जीएसटी सुधार देश का जनउत्सव है,जन-जन हर्षित है ।।

 नव जीएसटी सुधार देश का जनउत्सव है,जन-जन हर्षित है ।।

 


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर आज देश के जनउत्सव जीएसटी 2.0 नैक्सट जैन सुधार के विषय में संसदीय क्षेत्र की नूरपुर विधानसभा के अन्तर्गत जसूर बाजार में समस्त व्यापारी वर्ग से मुलाकात व संवाद कर नव जीएसएटी सुधारों के विषय में अवगत करवाकर जीएसटी सुधारों के प्रभाव पर चर्चा की। इस अवसर पर कुछ व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर अपनी समस्याओं को भी सांसद महोदय से अवगत कराया लेकिन संसद द्वारा शासन दिया गया कि आपकी समस्याओं पर गौर किया जाएगाl इस मौके पर स्थानीय विधायक रणबीर सिंह निक्का व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश काका व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मालविका पठानिया भी विशेष रूप से उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रही l

कोई टिप्पणी नहीं