रामलीला मंचन के सातवें दिन सरयू नदी पार करने का दिखाया गया दृश्य
रामलीला मंचन के सातवें दिन सरयू नदी पार करने का दिखाया गया दृश्य
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
नगरोटा सूरियाँ में राम लीला मंचन बड़ी धूम धाम से किया जा रहा है। दशहरे की तेयारियां भी हो रही हैं। इस बार भी रावण ,कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन प्रभु श्रीराम जी अपनी सेना के साथ करेंगे। आज सातवें दिन रामलीला मंचन सरयू नदी पार करने में खेवट शानू शर्मा व अनमोल मण्डल और प्रभु श्रीराम जी का सम्बाद का दृश्य हुआ। वहीं भारत मिलाप का भाव विभोर मंचन प्रभु श्रीराम और भरत का सम्बाद हुआ। खेबट का किरदार किया वहीं श्री राम जी का संदीप शर्मा और लक्ष्मण का पुनीत मंडल, और सीता जी का किरदार सागर ने निभाया। भरत में अनमोल मंडल और शत्रुघन शानू द्वारा किरदार किया गया और मुनि बशिष्ठ् का राहुल भाटिया। राजा दशरथ और कोशल्या का सम्बाद दमदार हुआ, सुमित्र का किरदार ओंकार सिंह कालू ने किया। इससे पहले आज बाबा बालक नाथ जी झांकी के साथ आरती हुई। मंच संचालक राजेश पाली ने बताया कि कल रविवार को सीता हरण और सरूपनखा का नाक का काटा जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं