विश्व पर्यटन दिवस पर राजकीय आर्य महाविद्यालय, नूरपुर के छात्रों का जोत (चंबा) में शैक्षणिक भ्रमण
विश्व पर्यटन दिवस पर राजकीय आर्य महाविद्यालय, नूरपुर के छात्रों का जोत (चंबा) में शैक्षणिक भ्रमण
नूरपुर : विनय महाजन /
विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष पर राजकीय आर्य महाविद्यालय, नूरपुर के वोकेशनल विभाग के हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म के छात्रों ने जोत (चंबा) का औद्योगिक एवं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर छात्रों ने पर्यटन गतिविधियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया तथा पर्यटन स्थल पर विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल ठाकुर ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ पर्यटन उद्योग की वास्तविक समझ प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में बेहतर अवसरों के लिए तैयार करती हैं।नोडल अधिकारी डॉ. सोहन धीमान ने कहा कि पर्यटन स्थलों की स्वच्छता और संरक्षण हर नागरिक का दायित्व है। छात्रों द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को यह संदेश मिला कि स्वच्छ पर्यावरण ही पर्यटन को टिकाऊ और आकर्षक बना सकता है।भ्रमण के दौरान छात्रों ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे पर्यटन स्थलों को साफ-सुथरा रखें और प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने में सहयोग दें।साथ ही छात्रों ने विश्व पर्यटन दिवस की थीम पर आकर्षक चार्ट एवं पोस्टर प्रदर्शित किए, जिनके माध्यम से पर्यटन के महत्व और सतत पर्यटन (Sustainable Tourism) की अवधारणा को उजागर किया गया।इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान वोकेशनल विभाग के प्रशिक्षक विजेन्दर जरयाल, पंकज जरयाल, शमी कुमार एवं एंजेल भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों को व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं