फ़लाई ओवर ब्रिज का काम नये सिरे से शुरु - Smachar

Header Ads

Breaking News

फ़लाई ओवर ब्रिज का काम नये सिरे से शुरु

 फ़लाई ओवर ब्रिज का काम नये सिरे से शुरु


 नूरपुर : विनय महाजन /

 प्रदेश मे जसूर में फलाई ओवर ब्रिज का निर्माण 5 साल पहले हुआ था तथा इसे 2 साल की अवधि भीतर बनाए जाने की समय सीमा तय थीl लेकिन अभी तक इसका काम अधूरा है l इस ब्रिज के लिए करीब तीन दर्जन पिलरों में अधिकांश बन चुके हैं तथा इन दिनों इन पर सीमेंट ब्लॉक रखे जाने की कबायद चल रही है l लेकिन आध दर्जन पिलर अभी भी आधे अधूरे हैं तथा इन पर कैंपिंग तक नहीं हो पाई क्योंकि इनके ऊपर हाई वोल्टेज बिजली की ट्रांसमिशन तारे गुजर रही है l सूत्रों के अनुसार इन्हें नवंबर तक हटाए जाने यानी स्थल बदलने की योजना है l ब्रिज के बनने में हो रही देरी का कारण प्रमुख थोक कारोबार के केंद्र व जंक्शन स्थल जसूर के कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है l जहां की दो सर्विस लेन सड़कों पर सारा दिन दूर होती है तो सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी हैl इस मामले में पीड़ित लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सर्व ठीक ना होने के कारण सभी लोग परेशान हैं l फोरलेन निर्माण कंपनी की हालत यह है की जो कम समय पर पूरा होना चाहिए था वह आज तक पूरा नहीं हुआ अधजल गगरी छलकत जाए की तरह फोरलेन कंपनी इस क्षेत्र में काम कर रही है अभी पता नहीं कितना और इंतजार करना पड़ेगा?

कोई टिप्पणी नहीं