मोदी ने दी राहत, कांग्रेस सरकार ने 3 साल में जनता को किया परेशान : बिंदल - Smachar

Header Ads

Breaking News

मोदी ने दी राहत, कांग्रेस सरकार ने 3 साल में जनता को किया परेशान : बिंदल

 मोदी ने दी राहत, कांग्रेस सरकार ने 3 साल में जनता को किया परेशान : बिंदल

• कांग्रेस सरकार में लग रहे 10 प्रकार से सेस म, 40% बड़ा बिजली बिल। 


• देश विदेश में मोदी मैजिक बरकरार

शिमला : गायत्री गर्ग /

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा एक तरफ केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार जनता को राहत देने का कार्य कर रही है और दूसरी तरफ सुखविंदर कि कांग्रेस सरकार 3 साल से जनता का उत्पीड़न करने में लगी है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में 10 प्रकार के सेस जनता पर लग रहे हैं, अब तो जब बिजली का बिल बनता है तो अनेकों प्रकार के सेस प्रकाशित करने की जगह भी छोटी पड़ गई है।

जब से सरकार बनी है तब से सरकार ने डीजल पर 7.50 रु वैट बढ़ाया जिससे 10000 करोड़ का आम जनता पर बोझ बड़ा, सीमेंट पर एडिशनल गुड्स टैक्स 7.50 से 16 रु कर दिया, पानी के बिलों में भारी भरकम उछाल लाया, स्टाम्प ड्यूटी बड़ी, ग्रामीण क्षेत्र के पानी को 100 प्रति माह का बिल थमा दिया, बिजली के बिलों में 46% उछाल लाया, अस्पताल की पर्चियां पर 10 रु शुल्क लगाया। दूसरी ओर मोदी सरकार ने जीएसटी में बड़ा रिफॉर्म लाकर जनता को 2 लाख करोड़ की राहत पहुंचाने का काम किया। 


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी प्रधानमंत्री का एक मंत्र है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के इतिहास में स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, दीनदयाल उपाध्याय एवं नरेंद्र मोदी जैसे महापुरुषों ने स्वदेशी को राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने का संघर्ष किया आज इसका एक बहुत बड़ा स्वरूप हमारे सामने आ रहा है। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा की तुलना करते हुए कहा कि 2014 में भारत में 1000 स्टार्टअप थे अब 160000 है, एक स्टार्टअप में 40 लोगों को रोजगार भी मिलता है। पहले 98% मोबाइल दूसरे देशों से इंपोर्ट किया जाता था अब 98% मोबाइल भारत में बनता है जिसमें से अब एक आईफोन भी है। रक्षक क्षेत्र की बात करें तो हमारा एक्सपोर्ट 686 करोड़ से 23622 करोड़ पहुंच गया है। मोदी राज मैं भारत 7.3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन गया है यानी हम देश के चौथे पायदान पर है। आज भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग, भारतीय पर्यटक, भारत दर्शन, संस्कृत धरोहर, योग, खगोल शास्त्र पर अद्भुत काम हो रहा है। यह केवल इसलिए संभव है क्योंकि प्रधान मंत्री मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं और जो सोचते हैं उसको धरातल पर उतरना जानते हैं। देश में आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं