डेन जंगल (ठोपन) में मिली गली-सड़ी लाश,अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए पुलिस की अपील
डेन जंगल (ठोपन) में मिली गली-सड़ी लाश,अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए पुलिस की अपील
रिकाँगपिओ (किन्नौर) कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला किन्नौर स्थित रिकाँगपिओ (हि.प्र.) ने आज दिनांक 22.09.2025 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अज्ञात शव की शिनाख्त में सहयोग की अपील की है।
पुलिस को 21.09.2025 को पुलिस थाना मूरंग में सूचना मिली कि मुकाम डेन जंगल (ठोपन) में एक गली-सड़ी लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना मूरंग से अन्वेषण अधिकारी मय स्टाफ के तुरंत मौके पर रवाना हुए।
घटना स्थल का विवरण
जांच के दौरान, मौके पर उप-प्रधान रणजीत सिंह (ग्राम पंचायत रारंग), स्थानीय व्यक्ति निशांत, विक्रांत व सागर नेपाली उपस्थित पाए गए। उप-प्रधान रणजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि आज समय करीब 02.20 बजे, निशांत ने उन्हें फोन पर सूचना दी। निशांत जब अपने मजदूर के साथ डेन नाला के किनारे पेड़ से चिलगोजा उतार रहा था, तब उसे नाले में यह गली-सड़ी लाश दिखाई दी।
पुलिस ने मौके पर लाश की फोटोग्राफ्स और वीडियोग्राफी की। निरीक्षण के दौरान, शव के पास से निम्न वस्तुएं मिलीं:
परिधान: शव के बाएँ पाँव के साथ काले रंग की जीन की पैंट लटकी हुई थी। शरीर पर काले रंग की इनर और काले रंग का अंडरवियर था, तथा पैरों में नीले रंग की नायलॉन की जुराबें थीं।
शव की स्थिति: लाश पीठ के बल पाई गई, जिसका सिर नीचे की तरफ और टाँगें ऊपर की तरफ थीं।
अन्य साक्ष्य: लाश से करीब 15 फीट पहले नाले में एक जूता भी पाया गया।
शिनाख्त में आ रही बाधा
दुर्भाग्यवश, लाश अत्यधिक गली-सड़ी अवस्था में थी, जिससे यह पूरी तरह से विकृत हो चुकी थी। जंगली जानवरों द्वारा शव का दाहिना पाँव खाया हुआ पाया गया, और शरीर में केवल हड्डी ही बची हुई थी। शव का चेहरा इतना खराब हो चुका है कि पहचान करना संभव नहीं है।
मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से शव की पहचान करने के लिए कहा गया, परन्तु कोई भी शव को पहचान नहीं पाया।
पुलिस की अपील
इस अज्ञात व्यक्ति के शव को पहचान के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकाँगपिओ के शव गृह में रखा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने जन-साधारण से अपील की है कि यदि किसी का भी परिवार का सदस्य गुम हो गया हो या लापता हो, तो वे क्षेत्रीय अस्पताल, रिकाँगपिओ आकर लाश की पहचान कर सकते हैं।
अधिक जानकारी या संपर्क के लिए पुलिस थाना रिकाँगपिओ के दूरभाष संख्या 01786-222210 पर संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं