इन्साफ संस्था द्वारा धोलाधार न्यूगल हाइड्रो टूरिजम के ऊपर तैयार पूर्व व्यवहार्यता रिपोर्ट के ऊपर शान्ता कुमार जी ने लगाई मोहर - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन्साफ संस्था द्वारा धोलाधार न्यूगल हाइड्रो टूरिजम के ऊपर तैयार पूर्व व्यवहार्यता रिपोर्ट के ऊपर शान्ता कुमार जी ने लगाई मोहर

 इन्साफ संस्था द्वारा धोलाधार न्यूगल हाइड्रो टूरिजम के ऊपर तैयार पूर्व व्यवहार्यता रिपोर्ट के ऊपर शान्ता कुमार जी ने लगाई मोहर 


केन्द्रीय ऊर्जा मन्त्री मनोहर लाल जी खटटर को लिखा पत्र :- प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ ..... भारत सरकार के ऊर्जा मन्त्री श्री मनोहर लाल खटटर जी को लिखे पत्र की प्रति समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था को प्रेषित करते हुए दिग्गज भाजपा नेता , निवर्तमान मुख्यमन्त्री हिमाचल प्रदेश एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री भारत सरकार श्री शान्ता कुमार जी ने पत्र में लिखा है पालमपुर, हिमाचल प्रदेश का एक अत्यन्त रमणीक स्वास्थ्यवर्धक पर्यटन स्थल है। धौलाधार की गोद में बसे हुए इस नगर का सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता रहता है। इस नगर में "इन्साफ" नाम की एक संस्था समाज सेवा में अत्यन्त महत्वपूर्ण काम कर रही है। संस्था में योग्य सेवा निवृत उच्च अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस सारे क्षेत्र के विकास के लिए सराहनीय योजनायें बनाई है। इस संस्था ने जल-पर्यटन के विकास की दृष्टि से एक अत्यन्त महत्वपूर्ण परिकल्पना की है और उसके लिए बहुत परिश्रम से एक पूर्व व्यवहारिता रिपोर्ट भी तैयार की है। धौलाधार से निकल कर एक छोटी सी न्यूगल खडड पर आधारित 15 मैगावाट की जल विद्युत परियोजनाओं के साथ पार्क, झीलें, ट्रेक, स्विमिंग पूल, वन्य जीवन केन्द्र और कांगड़ा विरासत भवन बनाये जायेंगे। न्यूगल खडड पर ही थोड़ी थोड़ी दूरी पर यह विभिन्न योजनाएं अपने आप में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण नई कल्पना है। इस संस्था के योग्य अधिकारियों ने बहुत परिश्रम करके एक रिपोर्ट भी तैयार की है जिसकी प्रति इस पत्र के साथ आपको भेज रहा हूं। आपसे विशेष नहीं अति विशेष आग्रह कर रहा हूं कि इस संस्था के पत्र और रिपोर्ट का पूरा अध्ययन करवा कर आपका मंत्रालय इस योजना को सरकारी या निजि क्षेत्र में लगवाने का प्रयत्न करे। यह योजना इस क्षेत्र के विकास में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान देगी। मुझे विश्वास है आप इस योजना को कार्यन्वित करवा कर इस संस्था को ही सहयोग नही देगें बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से एक नया योगदान भी देगें। केन्द्रीय मन्त्री मनोहर लाल खटटर जी को लिखे पत्र की पुष्टि करते हुए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने श्री शान्ता कुमार जी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं