भेड़पालकों की समस्याओं और चोरी की घटनाओं पर वूल फेडरेशन चेयरमैन की उपायुक्त कुल्लू से चर्चा - Smachar

Header Ads

Breaking News

भेड़पालकों की समस्याओं और चोरी की घटनाओं पर वूल फेडरेशन चेयरमैन की उपायुक्त कुल्लू से चर्चा

  भेड़पालकों की समस्याओं और चोरी की घटनाओं पर वूल फेडरेशन चेयरमैन की उपायुक्त कुल्लू से चर्चा


हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन  मनोज ठाकुर ने आज जिला कुल्लू में भेड़ बकरियों की लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं व अन्य समस्याओं को लेकर उपायुक्त महोदया से मुलाकात की।


सकरात्मक चर्चा के दौरान उपायुक्त महोदया ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक चोरी की घटना की पुलिस रिपोर्ट का नियमित फ़ॉलोअप पशुपालन विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।क्यूंकि भेड़पालक के पास इतना समय नहीं होता की वह उसका फॉलो अप करता रहे यदि समय पर कारवाई नहीं होती है तो इसकी जानकारी सीधे प्रशासन तक पहुँचाई जाएगी। साथ ही, रात के समय पुलिस गश्त को और सघन करने तथा वाहनों में भेड़–बकरियाँ ले जाने वालों की सख़्त चेकिंग करने के भी निर्देश दिए जाएंगे। इसी चर्चा के दौरान उपायुक्त महोदया ने भेड़पालकों से यह आग्रह किया कि जब भी भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक वाहन द्वारा ले जाना चाहते है तो उनको ले जाने कि अनुमति का प्रमाण पत्र संबंधित पशु पालन विभाग के पशु ओषधालय से प्रमाण पत्र साथ ले आए ताकि चेकिंग के दौरान उन्हें कोई समस्या ना हो।

अपने 2 दिवसीय कुल्लू मनाली प्रवास के दौरान चेयरमैन मनोज ठाकुर ने प्रीणी के हमटा क्षेत्र में शरद ऋतु के भेड़ कल्पन कार्य का भी जायज़ा लिया तथा अन्य भेड़पालकों  राज कुमार लांघा (पालमपुर),  राज कुमार (कंडबाड़ी),  बर्फी राम (वंडविहार),  विशन दास (स्पेडू),  देशराज (स्पेडू) एवं  कनियया राम (आसनपट्ट) सहित लगभग 12 भेड़पलकों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

चेयरमैन  मनोज ठाकुर ने भेड़पालकों को आश्वस्त कि माननीय मुख्यमंत्री  ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी की सरकार भेड़पालकों की आय बढ़ाने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार सराहनीय कदम उठा रही है। सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी नीतियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं